तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. तमिलनाडु के अरूपूकोट्टई कॉलेज की महिला लेक्चरर ने कथित तौर पर छात्राओं को मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ यौन संबंध बनाने के मामला में उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस बुलाई जहां वो पत्रकार के गाल सहलाते नजर आए.
चेन्नई. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मंगलवार को प्रोफेसर के कथित तौर पर छात्राओं को अधिकारियों के साथ यौन संबंध बनाने वाले मामले में प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाई. इस प्रेस कॉन्फेस में महिला पत्रकार ने राज्यपाल जब प्रश्न पूछा तो उन्होंने जवाब देने के बजाय पत्रकार के गाल सहला दिए. इस हरकत के बाद वो काफी असहज हो गईं. पत्रकार का कहना कि राज्यपाल की इस अजीब हरकत के बाद उसने कई बार अपना मुंह धोया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेस में महिला पत्रकार राज्यपाल की इस हरकत से काफी असहज महसूस कर रही थी. इस घटना के बाद पत्रकार ने सोशल मीडिया और आर्टिकल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी. पत्रकार ने ट्वीट के जरिए लिखा कि वो इस हरकत से अभी भी उभर नहीं पाई हैं. एक मैगजीन में लिखे 630 शब्दों में महिला पत्रकार ने लिखा कि बनवारी लाल परोहित राज्य के गवर्नर हैं. मैं एक पत्रकार हूं और मेरा दायित्व बनता है कि मैं सही और सटीक प्रश्न पूछूं. ऐसे में राज्यपाल के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेस में मेरे सवाल का जवाब न देने की बजाय अनैतिक तरीके से मेरे गाल छुए. जोकि मेरे लिए असहज था. मैंने उनसे यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के बारे में सवाल किए जिन सवालों के जवाब मुझे नहीं मिलें.
बता दें तमिलनाडु के अरूपूकोट्टई कॉलेज की महिला लेक्चरर ने कथित तौर पर छात्राओं को मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ यौन संबंध बनाने की ओर इशारा किया. दो दिन पहले महिला लेक्चरर का ऑडियो वीडियो वायरल हो जाने के बाद ये मामला तूल पकड़ने लगा. इस मामले में राज्यलपाल ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि वो आरोपी लेक्चरर से कभी नहीं मिले हैं. जैसे ही उन्हें यूनिवर्सिटी के कुलपति ने उन्हें इस हंगामे के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने जांच के लिए समिति बना दी.
महिला पत्रकार के गाल छूने के मामले को लेकर अब तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने खेद जताया है. गवर्नर ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने गलत मंशा से पत्रकार के गाल नहीं छुए थे. राज्यपाल की मानें तो महिला पत्रकार उनकी पोती जैसी है. जिस तरह बुजुर्ग एक को बच्चे को दुलार करते हैं कुछ उसी तरह पत्रकार पर अपनापन दिखाते हुए उन्होंने गाल छुआ था. अगर पत्रकार को दुख पहुंचा है तो वह खेद प्रकट करते हैं और माफी मांगते हैं.
ज्यादा अंकों के लिए छात्राओं को अधिकारियों से यौन संबंध बनाने उकसाने वाली महिला लेक्चरर गिरफ्तार
तमिलनाडुः कॉलेज अधिकारियों को ‘खुश’ करने के लिए छात्राओं को उकसाने वाली प्रोफेसर गिरफ्तार