बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा अराधना की जाती है. कई लोग बुधवार के दिन व्रत रखते हैं. बुधवार का व्रत रखने से घर में चल रही परेशानियां दूर होती हैं और शांति आती है. इसके साथ ही आर्थिक संकट भी दूर होते हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं बुधवार का व्रत रखते समय कुछ जरूरी बातें.
नई दिल्ली: बुधवार का दिन भगवान गणेश का दिन माना जाता है. इस दिन गणेश जी की पूजा अराधना की जाती है. आस्था रखने वाले कई लोग बुधवार के दिन व्रत रखते हैं. बुधवार आर्थिक तंगी, रोग और दोष से छुटाकारा पाने वाला दिन माना जाता है. माना जाता है कि बुधवार का व्रत रखने से घर में चल रही परेशानियां दूर होती हैं और शांति आती है. वहीं अगर आपका कमाया हुआ पैसा व्यर्थ में ज्यादा जा रहा है तो भी बुधवार के दिन व्रत रखा जाता है. लेकिन बुधवार के व्रत को रखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं सभी बातें.
गौरतलब है कि बुधवार का व्रत शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार से शुरू करना माना गया है. बुधवार के दिन सुबह उठकर नहाएं और साफ-सुथरे होकर पूजा की शुरूआत करें. इसके साथ ही बुधवार के दिन व्रत रखने वाले को हरे रंग के कपड़े या हरी माला का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं व्रत शुरू करने से पहले भगवान गणेश के साथ नवग्रह पूजन भी किया जाना चाहिए. वहीं अगर भगवान बुध की प्रतिमा नहीं हो तो भगवान शिव की प्रतिमा के आगे भी पूजा कर सकते हैं.
वहीं बुधवार के रोज दिन भर व्रत रखने के बाद शाम की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इसके साथ ही बुधवार को भागवत महापुराण का पाठ करना भी अच्छा बताया जाता है. बुधवार के दिन फूल-फल या सब्जी और हरे रंग के वस्त्र भी दान किए जा सकते हैं. बुधवार में व्रत के दौरान नमक खाने से परहेज करना चाहिए. वहीं भोजन में दही, मूंग की दाल का हलवा अन्यथा कोई हरी वस्तु से बनी चीजों का सेवन करें.
फैमिली गुरु: अक्षय तृतीया के ये उपाय कम करेंगे ग्रहों का अशुभ प्रभाव