MP Board Results 2018: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. इसकी घोषणा बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी ने की है. हर साल की तरह इस साल भी शिवराज सिंह चौहान रिज्लट घोषित करेंगे
भोपाल. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (MPBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. इस बारे में मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी सुरेश कुमार चौरासिया ने बताया कि MPBSE की कक्षा 10 और 12 दोनों परीक्षाओं के परिणाम मई के आखिरी सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है. छात्र इस वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सुरेश कुमार चौरासिया ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सीएम शिवराज सिंह चौहान रिजल्ट घोषित करेंगे. बता दें कि पिछले 10 और 12वीं में छात्राओं के पास होने का प्रतिशत छात्रों से ज्यादा रहा था. इस साल 2018 में करीब 20 लाख परीक्षार्थी इन 10वीं और 12वीं की परीक्षाओॆ में बैठे हैं. 2018 में 10वीं की परीक्षाएं 05 मार्च से 31 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 01 मार्च से 03 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं. इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा में 11 लाख 48 हजार और 12वीं की परीक्षा में 7 लाख 69 हजार परीक्षार्थी बैठे थे.
ऐसे जानें अपना रिज्लट
1- सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
2- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3- 10वीं या 12वीं परीक्षा रिजल्ट में से एक विकल्प चुनें.
4- अपना रोल नंबर और जरुरी जानकारियां दर्ज करें.
5- सब्मिट करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
PSEB Class 10th, 12th Result 2018: जल्द घोषित की जाएंगी परीक्षा परिणाम की तारीखें