PSEB Class 10th, 12th Result 2018: पंजाब सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की डेट जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर घोषित कर दी जाएंगी. पंजाब सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर घोषित किए जाएंगे.
चंडीगढ. पंजाब सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की तारीखें जल्द ही घोषित कर दी जाएंगी. पंजाब सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर घोषित किए जाएंगे. 10 और 12वीं के परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि परिणाम घोषित होने पर वो अपने रोल नंबर और जरुरी जानकारी तैयार रखें.
इस साल PSEB की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 12 मार्च से 31 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 24 मार्च तक आयोजित कराई गई थी. बता दें कि पिछले साल 2017 में पंजाब सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम 57.50 और पंजाब सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम 62.36 प्रतिशत रहा था.
कैसे जानें अपना रिजल्ट
1- पंजाब सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
2- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3- 10वीं या 12वीं कक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
4- रोल नंबर के साथ जरुरी जानकारी भरें.
5- सब्मिट करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 2017 में 3 लाख 72 हजार छात्र बैठे थे. पंजाब बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में अमीषा अरोरा ने टॉप किया. अमीषा को कुल 98.44 फीसदी अंक मिले थे. वहीं साल 2016 में पंजाब बोर्ड का रिजल्ट 76.77 प्रतिशत रहा था. 2016 में कुल 3,18,453 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जसमें से 2,44,487 छात्र पास हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत 84.03% था जबकि लड़कों का प्रतिशत 71.12% था.
UP Board Results 2018: 29 अप्रैल को एक साथ आएंगे 10वीं-12वीं परीक्षा के नतीजे, ऐसे देखें रिजल्ट
Kerala DHSE Class XII Result 2018: अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आ सकता है परीक्षा परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट