Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाक ने रद्द किया भारत में होने वाला ‘आलीशान पाकिस्तान’ कार्यक्रम, बासित बोले- माहौल सही नहीं

पाक ने रद्द किया भारत में होने वाला ‘आलीशान पाकिस्तान’ कार्यक्रम, बासित बोले- माहौल सही नहीं

भारत में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसकी वजह से पाकिस्तान ने भारत की राजधानी दिल्ली में होने वाला कार्यक्रम 'आलीशान पाकिस्तान' भी रद्द कर दिया है.

Advertisement
  • September 24, 2016 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. भारत में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसकी वजह से पाकिस्तान ने भारत की राजधानी दिल्ली में होने वाला कार्यक्रम ‘आलीशान पाकिस्तान’ भी रद्द कर दिया है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने इस मामले में कहा है कि इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए अभी अनुकूल माहौल नहीं है. वहीं पाकिस्तान का व्यापार विकास प्राधिकरण (टीडीएपी) ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है, इसलिए साल 2016 में होने वाले ट्रेड एक्सिबिशन में पाकिस्तान हिस्सा नहीं लेगा. 
 
बता दें कि तीसरा आलीशान पाकिस्तान कार्यक्रम अक्टुबर में दिल्ली में होने वाला था. इससे पहले 2012 और 2014 में भी यह कार्यक्रम हुआ था, जो काफी सफल था, जिसके बाद पाकिस्तान ने इस बार भी इसमें हिस्सा लेने के लिए हामी भरी थी.
 
बता दें कि इस एक्सिबिशन का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के द्विपक्षीय समझौते को और बेहतर बनाना था. 

Tags

Advertisement