बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के फैंस के लिए अच्छी खबर है, उनकी चुलबुली और बेहद शानदार काजोल फेसबुक से जुड़ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर और पति अजय देवगन के साथ काजोल फेसबुक ऑफिस गईं और वहां से लौटने के बाद उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने फैंस के लिए वीडियो के जरिए मैसेद दिया है.
So proud to see so many Indians doing incredible work and holding important positions globally. #Google #Facebook #ProudIndian pic.twitter.com/ETG83TPgBd
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 24, 2016