नई दिल्ली. इस शुक्रवार रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि दिसम्बर के अंत तक देश के 100 स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट की सेवा मौजूद होगी. रेलटेल ने स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट के लिए गूगल से पार्टनरशिप की है.
एक सेमीनार में यह जानकारी देते हुए प्रभु ने बताया कि ‘फिलहाल 50 ऐसे स्टेशन हैं जिन पर यह सेवा वर्तमान समय में दी जा रही है और दिसम्बर तक इसका दायरा 100 स्टेशनों तक बढ़ जाएगा. इस मौके पर वह रेलटेल की भूमिका को गिनाना नहीं भूले. उन्होंने बताया कि देश भर के 4000 स्टेशनों को आपस में ऑप्टिक फाइबर से जोड़ने का काम रेल कर रहा है.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां यह भी कहा कि टेक्नोलॉजी तेजी से बदलती है ऐसे में हमें भी अपनी रफ़्तार को काम नहीं होने देना होगा और समय के साथ साथ तकनीक में आने वाले बदलावों को हाथों-हाथों अपनाना होगा.