Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या प्रेगनेंट हैं इलियाना डिक्रूज, पति एंड्रयू नीबोन ने इस फोटो के साथ दिया इशारा ?

क्या प्रेगनेंट हैं इलियाना डिक्रूज, पति एंड्रयू नीबोन ने इस फोटो के साथ दिया इशारा ?

हिट फिल्म रेड में अजय देवगन के साथ नजर आईं एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज एक बार फिर चर्चा में है. खबर हैं कि इलियाना और उनके पति एंड्रयू नीबोन अपना पहला बच्चा प्लान कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म रेड के प्रमोशन्स के दौरान इलियाना अपना बेबी बंप छिपाते नजर आईं थी. लेकिन इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को अफवाह बताया है.

Advertisement
Is Ileana D'Cruz is pregnant?‘Raid’ actress Ileana D’Cruz and Andrew Kneebone expecting their first baby?
  • April 17, 2018 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज लंबे समय से एंड्रयू नीबोन के साथ रिश्ते में हैं और उन्होंने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है वह उनके पति है. इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए कैपश्न में एंड्रयू को पति लिख कर फैंस को चौंका दिया. इलियाना एक बार चर्चा में है. रिपोर्ट के अनुसार, इलियाना प्रेग्नेंट है और अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही है. एक वेबसाइट को दिए इंट्ररव्यू में इलियाना ने कहा, “आप जो देखते हैं वो ही ठीक होता है. सोशल मीडिया के बारे में यह अच्छा है कि मैं लोगों के साथ एक हद तक मैं अपनी लाइफ शेयर करती हूं लेकिन मुझे अपने अतीत के बारे में बात करना पसंद नहीं है. यह पर्सनल मैटर है. मैं न तो इसे छिपाउंगी और न ही इससे इनकार करूंगी.

मुझसे इस बारे में कोई सवाल न पूछें.” इलियाना ने यह भी कहा, “यह मेरे लिए खुशी की बात है मैं नहीं चाहती कि उसे गपशप कॉलम में परोसा जाए. मैं नहीं चाहती कि यह न्यूजपेपर के किसी गॉसिप कॉलम का हिस्सा बने. यह मेरे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका मतलब मेरे लिए बहुत मायने रखता है.” इलियाना डीक्रूज हाल ही में अपनी फिल्म हिट फ़िल्म रेड के प्रमोशन के दौरान ढीले ढाले कपड़ो में नजर आई थीं. इलियाना को इन कपड़ो में देख फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि वह अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही है. इस बीच, पति एंड्रयू नीबोन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की जिसमें इलियाना डीक्रूज़ एक बाथटब में आराम कर रही है. 

https://www.instagram.com/p/BhofYRqF53r/?taken-by=andrewkneebonephotography

https://www.instagram.com/p/Bd6L1wgDNw-/?hl=en&taken-by=ileana_official

रेड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज ने कास्टिंग काउच पर कहा- एक्ट्रेस इस पर कुछ कहेंगी तो खत्म हो जाएगा करियर

इलियाना डीक्रूज, तापसी पन्नू से लेकर साउथ की यह अभिनेत्रियां एक्टिंग के साथ कर रही हैं साइड बिजनेस

Tags

Advertisement