नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने इस बार दिवाली के अवसर पर दिल्ली में चीनी पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है. सरकार का मानना है कि चीनी पटाखें मानक से बढ़ कर प्रदुषण करते है और इसे इस्तेमाल करना भी अधिक खतरनाक है.
दिल्ली सरकार में प्रर्यावरण विभाग का अंतरिम प्रभार संभालने के बाद मंत्री कपिल मिश्रा ने विभाग को कड़े निर्देश देते हुए दिल्ली में चीनी पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को कहा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि, ‘पर्यावरण सचिव को पूरी दिल्ली में चीनी पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. चाइनीज पटाखे असुरक्षित, इस्तेमाल में खतरनाक माने जाते हैं और लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर होता है.’
गौरतलब है कि प्रतिबंध के बाद भी चीनी पटाखें दिल्ली में खुले आम बिक रहे है. पिछले साल दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदुषण का स्तर अचानक तेजी से बढ़ था. माना जाता है कि ऐसा चीनी पटाखों के अधिक मात्रा में हए इस्तेमाल के चलते हुआ. पर्यावरण विशेषज्ञ भी लंबे समय से चीनी पटाखों पर पूर्ण प्रतिबन्ध की मांग कर रहे है.