पीएम नरेंद्र मोदी
स्टॉकहोम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिन की विदेश यात्रा पर आज स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम पहुंच गए हैं. स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टेफान लोफवेन ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगुवाई की. 16 से 20 अप्रैल तक पीएम मोदी चार दिवसीय विदेश यात्रा पर होंगे और स्वीडन उनका पहला पड़ाव है. इसके बाद पीएम मोदी ब्रिटेन और जर्मनी जाएंगे.
लगभग 3 दशक के बाद स्वीडन जाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी मंगलवार को स्टॉकहोम में कई मुद्दों पर बात करेंगे. स्वीडन के बाद पीएम मोदी लंदन के लिए रवाना हो जाएंगे. लंदन में मोदी कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग (सीएचओजीएम) में हिस्सा लेंगे. बता दें कि 52 देशों के प्रतिनिधियों में से वह एकमात्र राष्ट्र प्रमुख हैं, जिन्हें द्विपक्षीय बातचीत का न्यौता दिया गया है.
#WATCH: Prime Minister Modi received by Swedish Prime Minister Stefan Löfven on arrival in Stockholm, #Sweden. pic.twitter.com/Vj9i2h8Edx
— ANI (@ANI) April 16, 2018
पीएम मोदी के कार्यक्रम के अनुसार वो गुरुवार से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. अधिकारियों के मुताबिक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मोदी और और ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे आतंकवाद, वीजा और प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. इसके बाद दोनों नेता लंदन के साइंस म्यूजियम जाएंगे. यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठकों के अलावा भारत तथा नॉर्डिक देशों (नार्वे, फिनलैंड, आईलैंड, डेनमार्क) के शिखर सम्मेलन और राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की बैठक को संबोधित करेंगे. जबकि ब्रिटेन से 20 अप्रैल को स्वदेश लौटते हुए जर्मनी की राजधानी बर्लिन भी रुकेंगे. जहां उनकी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भेंट करेंगे.
#Sweden: Prime Minister Modi received by Swedish Prime Minister Stefan Löfven on arrival in Stockholm. pic.twitter.com/fOA3bjYb6E
— ANI (@ANI) April 16, 2018
स्वीडन और ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे PM नरेंद्र मोदी
अंबेडकर जयंती पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दलितों के साथ पांच सितारा होटल में किया डिनर