नई दिल्ली. जिओ के फ्री इंटरनेट की ख़ुशी अभी खत्म नहीं हुई थी कि रिलायंस ने एक और कमाल कर दिया है. दरअसल अब रिलायंस 83 पैसे में 1जीबी 4जी ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध कराने वाला है.
इस इंटरनेट पैक की वैलेडिटी 30 दिन की होगी. इतना ही नहीं रिलायंस जिओ के ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड 15 एमबीपीएस की होगी. कम्पनी की ओर से इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि रिलायंस अपना ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस यानि फाइबर टू द होम की पब्लिक टेस्टिंग कर रहा है.
इसमें जिओ के वेलकम ऑफर की तरह 3 महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा. ऐसा अनुमान है कि 2017 तक जिओफाइबर को रिलायंस लॉन्च कर देगी. इसके अलावा रिलायंस के ब्रॉडबैंड प्लान्स भी सामने आ चुके हैं जिनकी शुरुआत 500 रूपये महीना से होगी.