रांची. आए दिन कही न कही से मानवता को शर्मसार करने वाली खबरें आ रही हैं. इस बार झारखंड के रांची के रिम्स में एक महिला मरीज को फर्श पर खाना देने का मामला सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक महिला अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग में भर्ती थी, जहां अस्पताल के एक कर्मचारी ने फर्श पर ही चावल, दाल और सब्जी खाने के लिए परोस दिया. वहीं खाना बांटने वाले कर्मचारी का कहना है कि प्लेट ना होने की वजह से फर्श पर खाना परोसा गया.
यह खबर व्यवस्था पर पूरी तरह से सवाल उठा रही है, क्योंकि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल की यह हालत है जिसका सालाना बजट 300 करोड़ रुपए का है.