पटना : राष्ट्रीय जनता दल की नेता मीसा भारती ने उरी हमलों के बाद प्रधनमंत्री मोदी की आलोचना की है. मीसा ने कहा पाकिस्तान तक मोदी को गंभीरता से नहीं ले रहा है. मीसा ने मोदी की विदेश नीतियों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार अमेरिका के हिसाब से अपनी नीतियां तय कर रही है. इसी वजह से पाकिस्तान चीन ज्यादा करीब आ गए हैं.
मीसा ने कहा की ‘मोदी ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किये और पाकिस्तान जाकर बिरयानी की दावत उडा रहे हैं. मोदी सरकार में सुषमा स्वराज जैसे काबिल और जानकार लोगों के होते हुए भी अजीत डोभाल और राम माधव जैसे अयोग्य लोगों के हाथों में विदेश नीति दे दी गई है. इस वजह से पाकिस्तान और चीन के बीच करीबी बढ़ी है.’
पहले भी कर चुकी हैं प्रधानमंत्री की आलोचना .
इससे पहले बिहार चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भी मीसा मोदी की आलोचना कर चुकी हैं. बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान अपनी रैली में पीएम मोदी ने कहा था की लालू अपनी बेटी को सेट नहीं कर पाए. पीएम के इसी बयान पर पलटवार करते हुए मीसा भारती ने कहा था- ‘मोदी महिलाओं का सम्मान नहीं करते यह दुर्भाग्य की बात है. वे आरएसएस के प्रचारक हैं, जहां महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है.’