इस तरह आप भी पहचान सकते हैं असली और नकली 10 रूपये के सिक्के में फर्क

10 रूपये के नकली सिक्कों की ख़बरें आने के बाद आरबीआई की ओर से बेशक यह कहा गया हो कि 10 रूपये के सिक्के को बंद नहीं किया जायेगा लेकिन देखने में आ रहा है कि लोगों को इन सिक्कों के इस्तेमाल में परेशानी आने लगी है.

Advertisement
इस तरह आप भी पहचान सकते हैं असली और नकली 10 रूपये के सिक्के में फर्क

Admin

  • September 22, 2016 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 10 रूपये के नकली सिक्कों की ख़बरें आने के बाद आरबीआई की ओर से बेशक यह कहा गया हो कि 10 रूपये के सिक्के को बंद नहीं किया जायेगा लेकिन देखने में आ रहा है कि लोगों को इन सिक्कों के इस्तेमाल में परेशानी आने लगी है.
 
ख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पेट्रोल पम्प जैसी जगहों पर इन सिक्को को लेने से मना भी किया जाने लगा है. ऐसे में जरुरी है कि आप असली और नकली 10 रूपये के सिक्के में फर्क पहचान पाएं. इनमें फर्क कर पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है. अगर आप सिक्के के अगले यानी कि उस भाग को देखें जहां 10 रूपये लिखा होता है तो आप पाएंगे कि असली 10 के सिक्के में ’10’ अंक दोनों धातुओं पर उभरा हुआ होता है. 
 
नकली सिक्के पर यह आपको सिक्के के बीचों बीच और एक ही धातु पर छापा मिलेगा. इसी तरह इस हिस्से में असली सिक्के पर 10 अंक के ऊपर 10 लाइन आपको देखने को मिलेंगी. जबकि नकली सिक्के पर यह ज्यादा या कम हो सकती हैं.
 
इसी तरह असली सिक्के की दूसरी तरफ आपको भारत और इंडिया आमने सामने लिखा मिलेगा. वहीं नकली सिक्के पर यह आपको साथ साथ लिखा मिलेगा. 

Tags

Advertisement