नई दिल्ली. चर्चित बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने भारत के 100 सबसे रईस लोगों की सूची जारी की है. इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी का दबदबा बना हुआ है. अंबानी ने एक बार फिर से टॉप पर जगह बनाई है.
22.7 अरब डॉलर की संपति के साथ नौ सालों से लगातार मुकेश अंबानी इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. इसके बाद 16.9 अरब डॉलर की संपति के साथ दवा निर्माण कंपनी सन फार्मास्युटिकल के मालिक दिलीप संघवी दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर हिंदूजा ब्रदर्स हैं, जिनकी संपति 15.2 अरब डॉलर है. विप्रो के अजीम प्रेमजी को एक पायदान का नुकसान झेल कर चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. इनकी संपति 15 अरब डॉलर है.
फोर्ब्स की इस लिस्ट में पहली बार पंतजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्णन भी जगह बनाने में कामयाब हुए है. इस लिस्ट में उन्होंने 48वें स्थान पर कब्जा जमाया है. लिस्ट में 6 नाम ऐसे भी हैं जो पहली बार इसमें शामिल होने में कामयाब रहे हैं. वहीं 13 नाम इस बार जगह नहीं बना पाए हैं. फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन और बिन्नी बंसल भी इस लिस्ट से बाहर हो गए है.
बता दें कि इस बार लिस्ट में जगह बनाने के लिए कम से कम 1.25 बिलियन की प्रॉपर्टी होनी जरूरी थी.