VIDEO: कठुआ रेप केस को लेकर भड़के विराट- बोले, मुझे शर्म आती है कि मैं ऐसी सोसाइटी का हिस्सा हूं

कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले पर देश में लगातार विरोध प्रदर्शनों के साथ-साथ कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. इस बीच भारतीय टीम के कप्तान और देश के यूथ आइकॉन विराट कोहली कठुआ गैंगरेप मामले पर काफी गुस्से दिखे

Advertisement
VIDEO: कठुआ रेप केस को लेकर भड़के विराट- बोले, मुझे शर्म आती है कि मैं ऐसी सोसाइटी का हिस्सा हूं

Aanchal Pandey

  • April 15, 2018 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले पर देश में लगातार विरोध प्रदर्शनों के साथ-साथ कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. इस बीच भारतीय टीम के कप्तान और देश के यूथ आइकॉन विराट कोहली कठुआ गैंगरेप मामले पर काफी गुस्से दिखे. सोशल मीडिया के माध्यम से विराट ने एक वीडियो संदेश दिया है. जिसमें विराट ने इसे शर्मनाक बताया है. विराट ने कहा कि उन्हें शर्म आती है कि वो ऐसी सोसाइटी का हिस्सा हैं. बता दें कि कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में लोगों के बीच आक्रोश देखा जा रहा है. बॉलीवुड की भी तमाम दिग्गज हस्तियां भी इस घटना को लेकर एकजुट हैं. बॉलीवुड के तमाम लोगों की तरफ से बच्ची को लेकर एक कैंपेन भी चलाया जा रहा है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वीडियो में कहा है कि आप इसे इस तरह से देखिए कि भगवान ना करे ऐसा कुछ आपके परिवार के साथ होता तो क्या आप खड़े होकर देखते रहते या फिर मदद करते. मेरा बस यही एक सवाल है? ऐसी चीजें होती हैं, हम खड़े होकर देखते हैं और लोगों को लगता है ये सब चलता है और सही है. एक बच्ची के साथ ऐसा होता है और लोग इसका बचाव करने की कोशिश करते हैं, ये भयानक है. ये बहुत डिस्टर्बिंग और शॉकिंग है. मुझे शर्म आती है कि मैं ऐसी सोसाइटी का हिस्सा हूं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमें अपनी सोच बदलने की जरूरत है. रिस्पेक्टफुल बनिए. जय हिंद.

https://twitter.com/pratyush_ranjan/status/985143614740291589

IPL 2018 RCB vs RR 11th match, Live Cricket Score: आज राजस्थान के सामने है RCB की ;विराट सेना

VIDEO: हार्दिक पांड्या का ये कैच देखकर आप भी कहेंगे- फिल्डर है या ;सुपरमैन;

Tags

Advertisement