Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केरल: दो दिन की बच्ची को टॉयलेट में किया फ्लश, प्लंबर ने निकाला शव

केरल: दो दिन की बच्ची को टॉयलेट में किया फ्लश, प्लंबर ने निकाला शव

केरल के एक क्लीनिक में एक नवजात बच्ची को फ्लश कर दिया. मामला तब सामने आया है जब बाथरूम साफ करने आई मेड ने कमोड में पानी रुकाक हुआ पाया. उस पर जब प्लंबर ने उसकी सफाई की तो उसके हाथ बच्ची शव लगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
Two days old infant girl body flushed
  • April 15, 2018 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

तिरुवनन्तपुरमः केरल के पेरिंथालमन्ना से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो दिन की नवजात बच्ची को टॉयलेट में फ्लश कर दिया गया. घटना का पता तब लगा जब प्लंबर कमोड को ठीक कर रहे थे इस दौरान उन्हें बच्ची की शव मिला. पुलिस के अनुसार बच्ची का शव पिछले शुक्रवार को डॉ. अब्दुल रहमान के घर में चलने वाले क्लीनिक से मिला.

डॉ. अब्दुल और उनकी पत्नी दोनों ही डॉक्टर हैं दो घर पर ही क्लीनिक चलाते हैं. गुरुवार को बाथरूम साफ करने आई मेड ने नोटिस किया कि क्लीनिक से अटैच क्लीनिक के टॉयलेट में लगा कमोड पानी रुका हुआ पाया. मेड के द्वारा सूचित करने पर डॉ. अब्दुल ने प्लंबर को बुलाकर इसे दिखाया तो प्लंबर ने पाया कि डक्ट में नवजात बच्ची का शव फंसा है.

अब्दुल रहमान ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचना दी जिसके बाद शव को कब्जे में ले लिया गया. इस मामले में जांच की जा रही है. पुलिस का मानना है कि किसी मरीज ने बच्ची के शव को टॉयलेट में फ्लश कर दिया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छानबीन कर रहे अधिकारी ने बताया कि हम मामले की हर एक पहलू की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- गुजरातः सूरत में 9 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या, शरीर पर मिले 86 घाव

केरलः चेनगन्नूर उपचुनाव से पहले मकानों के बाहर लगे पोस्टर, लिखा- घर में बच्चियां हैं, बीजेपी वाले वोट मांगने न आएं

Tags

Advertisement