160 की स्पीड से दौड़कर ‘गतिमान एक्सप्रेस’ दिखाएगी ताजमहल

नई दिल्ली. देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘गतिमान एक्सप्रेस’ दिल्ली-आगरा रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है. ट्रेन का उद्घाटन 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर सकते हैं. गतिमान ट्रेन की की स्पी़ड 160 किमी प्रति घंटा की होगी. हालांकि अभी इस ट्रेन को अभी एक पड़ाव और पार […]

Advertisement
160 की स्पीड से दौड़कर ‘गतिमान एक्सप्रेस’ दिखाएगी ताजमहल

Admin

  • June 4, 2015 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘गतिमान एक्सप्रेस’ दिल्ली-आगरा रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है. ट्रेन का उद्घाटन 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर सकते हैं. गतिमान ट्रेन की की स्पी़ड 160 किमी प्रति घंटा की होगी. हालांकि अभी इस ट्रेन को अभी एक पड़ाव और पार करना है. ट्रेन को अभी कमिश्नर रेलवे सेफ्टी से पास होना बाकी है. 

ट्रेन की सबसे बड़ी खास बात इसकी स्पीड है. ट्रेन 160 किमी की स्पीड से हवा से बात करते हुए यात्रियों को दिल्ली से ताजनगरी आगरा पहुंचाएगी. ट्रेन दिल्ली के अजमेरी गेट रेलवे स्टेशन से चलकर आगरा तक का सफर तय करेगी.

अभी तक ट्रेन के पांच ट्रायल हो चुके हैं. हर बार ट्रेन के ट्रायल के बाद आई खामियों को ठीक किया गया है.  पांचवें ट्रायल में ट्रेन 168 मिनट में नई दिल्‍ली से आगरा आ गई थी

Tags

Advertisement