संयुक्त राष्ट्र : उरी हमले के बाद पाकिस्तान पर चौतरफा दबाव बढ़ता जा रहा है. लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इतने झूठ बोले हैं कि हर कोई हैरान है. कश्मीर में जारी हिंसा और बुरहानी वानी (हिजबुल का मारा गया कमांडर) का महिमंडन करने के लिए नवाज शरीफ ने अपनी गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा है.
ख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
नवाज शरीफ के 10 बड़े झूठ
1- भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार का हनन कर रही है.
2- बुरहान वानी आजादी के लिए जान देने वाला युवा शहीद है.
3- कश्मीर में महिलाएं, बच्चे, और युवा सुबह से ही आजादी के लिए सड़कों पर आ जाते हैं लेकिन भारतीय फौज उन पर पैलेट गन का इस्तेमाल करती है.
4- कश्मीर में जारी हिंसा आजादी की लड़ाई है. अब तक वहां 100 लोगों की मौत और 6 हजार लोग घायल हो चुके हैं.
5- घाटी में भारत की निर्ममता का दस्तावेज तैयार है.
6- पाकिस्तान भी आतंकवाद का शिकार है. आतंक के खिलाफ हमने सबसे ज्यादा कार्रवाई की है.
7- कश्मीर में आजादी के लिए लड़ने वाले राजनीतिक बंदियों की रिहाई करनी चाहिए.
8- पाकिस्तान भारत से शांति के लिए बातचीत करना चाहता है लेकिन वह हमारे ऊपर शर्तें थोपना चाहता है.
9- भारत ने हथियारों का बड़ा भंडार तैयार कर कर लिया है जिसे हम नजरंदाज नहीं कर सकते हैं.
10- कश्मीर में जनता आजादी चाहती है. वहां पर जनमत संग्रह होना चाहिए.