अब वॉइस कॉलिंग पर नहीं होगा खर्चा, फ्री में जिंदगी भर बात कराएगा BSNL

रिलायंस जिओ के मार्केट में उतरने के बाद मोबाइट क्षेत्र में गला काट स्पर्धा शुरु हो गई है. बीएसएनल ने रिलायंस जिओ को कड़ी टक्कर देने के लिए अब तक का सबसे सस्ता प्लान लांच करने जा रही है. कंपनी के सूत्रों के मुताबिक इन प्लानस की कीमत 2 से 4 रुपए के बीच हो सकती है.

Advertisement
अब वॉइस कॉलिंग पर नहीं होगा खर्चा, फ्री में जिंदगी भर बात कराएगा BSNL

Admin

  • September 22, 2016 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रिलायंस जिओ के मार्केट में उतरने के बाद मोबाइट क्षेत्र में गला काट स्पर्धा शुरु हो गई है. बीएसएनल ने रिलायंस जिओ को कड़ी टक्कर देने के लिए अब तक का सबसे सस्ता प्लान लांच करने जा रही है. कंपनी के सूत्रों के मुताबिक इन प्लानस की कीमत 2 से 4 रुपए के बीच हो सकती है. जोकि जियो से भी सस्ते होंगे. साथ ही लाइफटाइम फ्री वॉइस कॉलिंग पर भी बीएसएनएल विचार कर रही है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं से वादा किया था कि वो रिलायंस जियो का मुकाबले का टैरिफ जल्द लाएगी. अब इसके लिए कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार कंपनी जल्द ही लाइफ टाइम फ्री वॉयस कॉल प्लान बाजार में उतार सकती है. 
 
बताया जा रहा है कि कंपनी यूजर्स के लिए जीरो-वॉयर-टैरिफ प्लान लेकर आएगी जो जिओ के 149 रुपये वाले प्लान से बेहद सस्ता होगा. आपको बता दें कि कंपनी की केरल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब और उत्तिर प्रदेश में काफी अच्छी पकड़ है. हालांकि, मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बीएसएनएल अपनी सर्विस नहीं देता है.
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement