इलाहाबाद के इस मोहल्ले में बीजेपी नेताओं की एंट्री बंद, पोस्टर पर लिखा, ‘यहां महिलाएं रहती हैं’

देशभर में अपराध और रेप की घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन प्रयागनगरी के शिवकुटी मोहल्ले में अजीबोगरीब तरीके से विरोध किया गया. जहां मोहाल्ले निवासियों ने बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं को मोहल्ले में आने पर बैन कर दिया गया है.

Advertisement
इलाहाबाद के इस मोहल्ले में बीजेपी नेताओं की एंट्री बंद, पोस्टर पर लिखा, ‘यहां महिलाएं रहती हैं’

Aanchal Pandey

  • April 15, 2018 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इलाहाबाद. देशभर में अपराध और रेप की घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जारी विरोध में एक मोहल्ले के निवासियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बैन कर दिया है. मोहल्ले के लोगों ने पोस्टर लगा कर बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को मोहल्ले में आने पर रोक लगा दी है.

प्रयागनगरी के शिवकुटी मोहल्ले में हर घर के आगे पोस्टर व पेंपलेट चिपका रखे हैं. इन पोस्टर में निवासियों ने लिखा है कि ‘इस मोहल्ले में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आना मना है क्योंकि यहां महिलाएं और बच्चियां रहती हैं, निवेदन समस्त मोहल्ला निवासी’. मोहल्ले के लोग देशभर में बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंतित हैं. उन्नाव रेपकांड के बाद लोगों के दिलों में दहशत बढ़ गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे विपक्षियों की राजनीतिक साजिश बता रही है.

उन्नाव रेप केस के बाद प्रदेश में ही नहीं देशभर में बीजेपी की किरकिरी हुई है. इस कांड में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीजेपी विधायक पर नाबालिग से रेप करने का आरोप है. पीड़िता ने पिता की हत्या का आरोप भी लगाया है. इस घटना में विधायक के साथ उनका भाई और सहयोगी शामिल थे. इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है.

उन्नाव रेप केस: सीबीआई रिमांड में पूरी रात रोते रहे BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर

शर्मनाक: यूपी में नेत्रहीन लड़की के साथ बलात्कार, पुलिस ने दो दिन बाद दर्ज की FIR

Tags

Advertisement