लुधियाना. संघ के वरिष्ठ नेता जगदीश गगनेजा का आज सुबह लुधियाना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. छह अगस्त को अज्ञात हमलावरों ने जालंधर में उन्हें गोली मार दी थी. उन्हें दिल और उसके आसपास तीन गोलियां लगी थी. जालंधर में आज शाम 4 बजे रिटायर्ड ब्रिगेडियर गगनेजा का अंतिम संस्कार किया जाएगा. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
बता दें कि जालंधर के ज्योति चौक इलाके में 6 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंजाब प्रांत के सह संघचालक पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था. हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें डी.एम.सी. लुधियाना में लाया गया था. पिछले सप्ताह से गुर्दे के संक्रमण के अनियंत्रित होने के कारण उनकी हालत नाजुक थी. बीती रात डाक्टरों को इनकी हालत के बारे में बता दिया था. आज सुबह 9.10 पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
जगदीश गगनेजा की मौत के बाद से जालंधर में शोक की लहर है. एतिहातन पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है.