पिछले मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले ब्रेंडन मैकुलम भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे, हालांकि सरफराज और मंदीप से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. हालांकि गेंदबाजी में भी बैंगलोर को थोड़ी मेहनत की जरुरत है
बेंगलुरु: आईपीएल 11 में रविवार को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी, दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर मैदान में उतर रही है. आरसीबी ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के शानदार अर्धशतक के सहारे किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराकर लीग में पहली जीत हासिल की थी. वहीं राजस्थान ने घरेलू पिच पर हुए बारिश से प्रभावित मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हराकर जीत का खाता खोला था.
पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जमाने वाले डिविलियर्स और 45 रन बनाने वाले क्विंटन डि कॉक अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. वहीं, दो मैचों में अब तक 52 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली एक बड़ी पारी खेलकर टीम को प्रेरित करना चाहेंगे, पिछले मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले ब्रेंडन मैकुलम भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे, हालांकि सरफराज और मंदीप से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. हालांकि गेंदबाजी में भी बैंगलोर को थोड़ी मेहनत की जरुरत है, उमेश यादव की अलावा कोई और गेंदबाजी ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाया, यहां तक की वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल भी पूरी तरह फेल रहे
दूसरी तरफ दिल्ली के खिलाफ राजस्थान के बल्लेबाजों ने ठीक ठाक किया था, रहाणे और संजू सैमसन ने दिल्ली के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन स्टोक्स और बटलर को जल्द से जल्द रन बनाने की जरुरत है, बिग बैश स्टार डी आर्ची शॉर्ट भी पिछले प्रदर्शन को भूलाकर बेहतर पारी खेलने पर ध्यान देंगे. वह दो मैचों में केवल 10रन ही बना पाए है. वहीं गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी और जयदेव उनदकट ने फॉर्म में वापसी की, एंड्रयू टाइ ऐसे गेंदबाज है जो इस टीम के ट्रंप कार्ड है
IPL 2018 RCB vs RR 11th Match Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण