Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जानिए आपकी राशि पर कैसा होगा मेष संक्रांति का असर

फैमिली गुरु: जानिए आपकी राशि पर कैसा होगा मेष संक्रांति का असर

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि मेष संक्रांती का आपकी राशि पर कैसा असर होगा. उन्होंने बताया कि मेष संक्रांती के असर के रूप में सिंह राशि वालों के लिए कारोबार में फायदा हो सकता है.

Advertisement
  • April 14, 2018 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. 14 अप्रैल यानि आज सूर्य मीन राशि से मेष राशि में आए. सूर्य का राशि परिवर्तन करना संक्रांति कहलाता है और आज का दिन बहुत खास है. मेष संक्रांति का आपकी राशि पर क्या असर होगा आइए जानते हैं.

मेष – मेष राशि में ही सूर्य ने प्रवेश किया है. मेष जातकों के लिये सूर्य का यह परिवर्तन बहुत बढ़िया रहने के आसार हैं. सूर्य आपके भाग्य स्थान में आये हैं. इस समय धर्म-कर्म में आपकी रूचि अधिक रह सकती है. अगर पिछले कुछ समय से अपनी सेहत को लेकर टेंशन में रहते हैं तो सूर्य के प्रभाव से आपको सेहत की दिक्कतें हो सकती हैं. आपके लिये यात्रा के योग भी बन सकते हैं. आपकी यात्राएं भी सुखद और मंगलमयी रहने के आसार हैं.

वृषभ –लंबे समय से अगर किसी सपने को साकार करने का मन बना रहे हैं तो इस समय वह पूरा होने की संभावनाएं बन सकती हैं. आप अपने लिये खुद का घर बनाने की कोशिश कर सकते हैं. रिश्तेदारों का भी प्यार आपको मिल सकता है.  सगे- संबंधियों से भी आपके संबंध अच्छे रहने के आसार हैं. किसी पुराने दोस्त से मिलने का मन करेगा.

मिथुन – इस समय आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि इस दौरान आपको नई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है. ज्यादा मेहनत से शारीरिक थकावट भी आप महसूस कर सकते हैं अपनी सेहत का ध्यान रखें. इस समय आप में से कुछ ऐसा है जो आपकी साख को बहुत बढ़ा सकता है.

कर्क – ये आपके लिये सूर्य का मेष में आना सौभाग्यशाली रहने के आसार हैं. अगर कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिये बहुत ही शुभ समय है. आप इस दौरान सुख का अनुभव करेंगें और आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी.

सिंह – अगर आप पिछले कुछ समय से अपने काम दुकान और कारोबार में कम्पटीशन का सामाना कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए अच्छा साबित होगा. आपका पलड़ा भारी रहेगा. विरोधी पर आप अपना दबदबा कायम कर सकते हैं. जो स्टूडेंट कम्पटीशन में भाग रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है. आपके लिये सलाह है कि ओवर कांफिडेंस से आपको बचना है.

कन्या – गर्मी से खुद को बचाकर रखें, अपनी सेहत के लिए आपको सावधान रहने की जरुरत है. पेट की समस्या का खास तौर से ध्यान रखें. हो सकता है सूर्य के इस बदलाव की वजह से आपको घर के बड़े-बुजूर्गों का सहयोग ना मिले. काम के लिहाज से ये समय आपके लिये सामान्य बने रहने के आसार हैं.

तुला – इस समय कारोबार से जुड़े नये-नये विचार आपके ज़हन में आ सकते हैं. आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहने की संभावनाएं हैं. विवाहित पुरूषों के लिये शुभ संकेत है कि पत्नी के आफिस में अगर कोई दिक्कत चल रही है तो वो दूर हो सकती है. कुल मिलाकर सूर्य के इस बदलाव से आप अपने जीवन में बेहतरी की उम्मीद कर सकते हैं.

वृश्चिक –इस समय आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार हैं. आफिस में भी आपको उन्नति मिल सकती है. अगर कोई नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं या फिर नई नौकरी पाने की आपकी इच्छा है तो आपकी कोशिश सफल होने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं…

धनु – रिश्तेदारों की ओर से कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है. इस समय आपका कांफिडेंस अपने चरम पर रहने के आसार हैं साथ ही आप अपने मन में एक नई एनर्जी भी महसूस करेंगे. लेकिन आपके लिये एक सलाह भी है कि कांफिडेंस तक तो ठीक है लेकिन ओवर कांफिडेंस का शिकार ना हो.

मकर – स्टूडेंट को अपने टारगेट में सफलता मिलने के आसार हैं. संतान से भी सुखद समाचार मिलने के योग बन रहे हैं. कुल मिलाकर सूर्य के राशि परिवर्तन से आपको पॉजिटीव रिजल्ट मिल सकते हैं.

कुंभ – धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं. रिश्तेदारों का भरपूर सहयोग आपको मिलेगा. लंबे समय से यदि आपका पैसा किसी के पास रूका हुआ है तो उसे निकलवाने की कोशिश करें. सफलता मिल सकती है. आपके लिये धन वृद्धि के योग भी खुल सकते हैं. किसी दूर के इलाके में में यात्रा पर जाने के लिये भी ये समय सही है. सेहत भी ठीक रहने के आसार हैं.

मीन – इस समय आपके भाग्य में वृद्धि हो सकती है. स्टूडेंट के लिये भी समय काफी अच्छा है इस समय पढ़ाई करेंगे तो फायदा ज्यादा होगा. संतान की ओर से भी कोई सुखद समाचार आपको मिल सकता है. सूर्य के प्रभाव से आपकी सेहत बेहतर होगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी और धन प्राप्ति के योग भी बनेंगें.

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो दूर होगा सास- बहू के बीच का झगड़ा

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में ग्रहों की चाल और रिश्तों का कनेक्शन

 

 

Tags

Advertisement