नई दिल्ली. उरी में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ा दिया है. पाकिस्तान के हाई कमिश्नर को तलब करके विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाना बंद करे लेकिन, क्या पाकिस्तान के लिए इतना सबक काफी है ? पाकिस्तान से कैसे निपटे हिंदुस्तान ?
बता दें कि 18 सितंबर को सुबह करीब 5.30 बजे 4 आतंकी ने LOC में तार काटकर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमला किया था. जवाब में सेना ने मोर्चा संभाला. दोनों ओर से करीब चार घंटे गोलीबारी हुई. हमले में 20 जवान शहीद हो गए हैं और 4 आतंकियों को मार गिराया गया है. 22 जवान घायल हो गए हैं और इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इंडिया न्यूज के खास शो टुनाइट विद दीपक चौरसिया में आज इन्हीं सवाल पर उन दिलेर फौजी अफसरों के साथ होगी बड़ी बहस, जिन्होंने पाकिस्तान को जंग के मैदान में पस्त किया है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो