नई दिल्ली. 2 अक्टूबर का दिन शॉपिंग करने के लिहाज से बेहद खास होने वाला है. दरअसल इस दिन से स्नैपडील और फ्लिपकार्ट अपनी अपनी फेस्टिव सीजन सेल शुरू करने वाली हैं.
2 अक्टूबर को जहां स्नैपडील अपनी अनबॉक्स दीवाली सेल शुरू करेगा वहीं फ्लिपकार्ट भी इसी दिन से बिग बिलियन डेज सेल शुरू करेगा. ऐसे में जब यह दो ई कॉमर्स साईट आमने सामने होंगी तो फायदा आपको मिलना ही है. ऐसा माना जा रहा है कि जब यह दो कम्पनियां के इस बार मैदान में होने से लगभग सभी कुछ आधे से भी कम दाम पर मिलेगा.
इस बारे में स्नैपडील ने आधिकारिक बयान में कहा है कि 2 से 6 अक्टूबर तक अनबॉक्स दीवाली सेल में घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल्स, होम फर्नीशिंग आइटम्स पर 70 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इसी तरह फ्लिपकार्ट ने भी 70 से 90 प्रतिशत तक की छूट देने की बात कही है.
बता दें कि पिछले दो सालों में फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी साइट्स ने इस तरह की सेल्स से करोड़ो का मुनाफा कमाया है. ऐसे में एक बात साफ़ है कि अगर ग्राहकों को जो सामान जिस साइट पर ज्यादा सस्ता मिलेगा वह उसी साईट से सामान खरीदेंगे.