लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है. तीस साल तक मायावती के सिक्योरिटी इन्चार्ज रहे पद्म सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के पहले पद्म सिंह के इस फैसले से बीएसपी को जोरदार झटका लगा है.
मायावती की सैंडल की थी साफ
पद्म सिंह उनकी एक फोटो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आए थे. वह एक फोटो में मायावती की सैंडल साफ करते नजर आ रहे थे.
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में हलचल भी बढ़ते जा रही है. एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी में हुई तनातनी की वजह से हर रोज कुछ नया फैसला लिया जा रहा है तो वहीं अब बीएसपी में भी हलचल तेज हो रही है.