Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • October box office collection day 1 : वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर ने की पहले दिन उम्मीद से कम कमाई

October box office collection day 1 : वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर ने की पहले दिन उम्मीद से कम कमाई

वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म अक्टूबर हाल में रिलीज हुई. जिसने पहले दिन उम्मीद से कम कमाए. लेकिन फिल्म जानकारों का कहना है कि फिल्म वीकेंड तक बेहतर कमाई कर पाएगी. फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है. जानिए क्या कहना है फिल्म जानकारों का.

Advertisement
October box office collection day 1
  • April 14, 2018 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म अक्टूबर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. शूजित सरकार द्वारा निर्देशित अक्टूबर ने पहले दिन 5.4 करोड़ की कमाई की है. हालांकि फिल्म से इससे बेहतर कमाने की उम्मीद की जा रही थी. अक्टूबर फिल्म को लेकर फिल्म जानकारों ने अनुमान लगाया था कि ये फिल्म पहले दिन 7-8 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी. लेकिन इस फिल्म की रफ्तार कमाने के मामले में कम ही रही.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म अक्टूबर ने पहले दिन 5.04 करोड़ रुपये की कमाई. जानकारों का मानना है कि फिल्म ने बेशक पहले दिन कमाई उम्मीद के मुताबिक न कर पाई हो लेकिन वीकेंड तक फिल्म की कमाई बेहतर हो जाएगी. खुद तरण आदर्श ने लिखा है कि ये फिल्म वीकेंड तक अक्टूबर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होगी. बता दें फिल्म समीक्षकों ने काफी पोसिटिव फिल्म रिव्यू दिए थे.

बता दें फिल्म में वरुण धवन, बनिता संधू के अलावा गीतांजलि राव भी हैं. वहीं फिल्म निर्देशक शूजित सरकार इंडस्ट्री में हर बार नए कॉन्सेप्ट की फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं. शूजित के द्वारा निर्देशित पिकं, विकी डोनर, मद्रास कैफे और पीकू जैसी सफल फिल्में इस बात का सबूत है कि वो कुछ हटकर फिल्में बनाते हैं.

october movie review: प्यार को नए तरीके से दर्शाती है वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म अक्टूबर

October Box Office Collection prediction: वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Tags

Advertisement