Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आंबेडकर जयंती से पहले यूपी और फिर अंबाला में तोड़ी गई बाबा साहेब की मूर्तियां

आंबेडकर जयंती से पहले यूपी और फिर अंबाला में तोड़ी गई बाबा साहेब की मूर्तियां

डॉ. भीमराव आंबेकडर की 127 वीं जयंती मनाए जाने के लिए देशभर में तैयारियों चल रही हैं ऐसे में यूपी और पंजाब से बाबा साहेब की मूर्तियां क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. यूपी में दो मूर्तियां तोड़ी गई हैं जबकि अंबाला में एक मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है.

Advertisement
Ambedkar statue vandalised in Uttar Pradesh and Ambala
  • April 13, 2018 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. डॉ. भीमराव आंबेडकर की 127वीं जयंती से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में लगातारा बाबा साहेब की मूर्तियों को निशाना बनाया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के बाद जौनपुर जिले के गजना गांव में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की खबर सामने आई है. यूपी प्रशासन ने मूर्तियों को हमलों से बचाने के लिए कई स्थानों पर उन्हें जाली से कवर कर ताला लगा दिया है और कई स्थानों पर पुलिस सुरक्षा में लगा दी गई है. इसके बावजूद प्रतिमाओं को तोड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यहां डॉ. आंबेडकर की दो फीट की प्रतिमा स्थापित थी. इस प्रतिमा को किसी ने करीब डेढ़ फीट ऊंचे छोटे से चबूतरे से हटा दिया. इसे हटाने में प्रतिमा ऊपर से तो क्षतिग्रस्त नहीं हुई है लेकिन उसे उखाड़ दिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस कृत्य को करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा पंजाब के अंबाला में भी बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. यहां भी बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है. यूपी और पंजाब के मामलों की गंभीरता को देखते हुए सभी घटना स्थलों पर पुलिस का जमावड़ा है. लोगों के आक्रोश को शांत करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले एक महीने में यूपी से दर्जनों मूर्तियां क्षतिग्रस्त करने के मामले सामने आए हैं.

ग्रेटर नोएडा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पीएम ने भाजपा सांसद-विधायकों को दिया टास्क, दलितों के घर करें रात्रि विश्राम

Tags

Advertisement