ख़बरें हैं कि शाओमी अपने 27 सितम्बर के इवेंट में मी नोट 2 लॉन्च कर सकता है. इसी के साथ शाओमी के सेकेंड जेनेरेशन वाले पॉवरबैंक भी इस इवेंट में लांच किये जा सकते हैं.
एक टेक चैनल द्वारा शाओमी मी नोट 2 प्रो का स्क्रीन शॉट सामने आया है. जिसमें इसकी स्पेसिफिकेशन भी बताई गयी हैं. इस स्क्रीनशॉट के अनुसार इस स्मार्टफोन में लकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट हो सकता है. इसके अलावा खबर है कि इसमें दमदार 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है.
ऐसी भी उम्मीद है कि शाओमी इस फोन के कम स्टोरेज वाले वेरिएंट भी ला सकती है. यह फोन भी एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलेगा. हालांकि इसमें शाओमी का मीयूआई 8 देखने को मिलेगा.