Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Xiaomi के Mi note 2 Pro में होगी 8 GB रैम और 256 GB की Memory, कीमत सिर्फ….

Xiaomi के Mi note 2 Pro में होगी 8 GB रैम और 256 GB की Memory, कीमत सिर्फ….

ख़बरें हैं कि शाओमी अपने 27 सितम्बर के इवेंट में मी नोट 2 लॉन्च कर सकता है. इसी के साथ शाओमी के सेकेंड जेनेरेशन वाले पॉवरबैंक भी इस इवेंट में लांच किये जा सकते हैं.

Advertisement
  • September 20, 2016 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ख़बरें हैं कि शाओमी अपने 27 सितम्बर के इवेंट में मी नोट 2 लॉन्च कर सकता है. इसी के साथ शाओमी के सेकेंड जेनेरेशन वाले पॉवरबैंक भी इस इवेंट में लांच किये जा सकते हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
एक टेक चैनल द्वारा शाओमी मी नोट 2 प्रो का स्क्रीन शॉट सामने आया है. जिसमें इसकी स्पेसिफिकेशन भी बताई गयी हैं. इस स्क्रीनशॉट के अनुसार इस स्मार्टफोन में लकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट हो सकता है. इसके अलावा खबर है कि इसमें दमदार 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है. 
 
ऐसी भी उम्मीद है कि शाओमी इस फोन के कम स्टोरेज वाले वेरिएंट भी ला सकती है. यह फोन भी एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलेगा. हालांकि इसमें शाओमी का मीयूआई 8 देखने को मिलेगा. 

Tags

Advertisement