एकता कपूर की वेब सीरिज में नजर आने वाली सुरवीन चावला इन दिनों ब्रेक पर हैं. सुरवीन साउथ अफ्रीका में अपने वेकेशन एंजॉय कर रही हैं जहां से उन्होंने अपनी एक सेक्सी और हॉट फोटो शेयर की हैं. बोल्ड एक्ट्रेस सुरवीन के इंस्टाग्राम पर उनकी वेकेशन्स की तस्वीरें देखी जा सकती है.
मुंबई. बॉलीवुड की हॉट, सेक्सी और बोल्ड एक्ट्रेस सुरवीन चावला बहुत जल्द एकता कपूर की वेब सीरीज हक से में नजर आने वाली है. शो में मिर्ज़ा बहनों की कहानी बताई गई हैं जिसमें सुरवीन सबसे बड़ी बहन डॉ. मेहर मिर्जा का किरदार निभा रही हैं. शो को आने में तो अभी वक्त है लेकिन सुरवीन उससे पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और सेक्सी फोटो से चर्चा में हैं. सुरवीन इस समय साउथ अफ्रीका में आराम फरमा रही है. सुरवीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटो में सुरवीना बिकीनी में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. चेक बिकीनी के साथ ग्रे टाउजर में सुरवीन का बोल्ड और हॉट लुक देख उनके फैंस भी इस गर्मी में बेहोश हो जाएंगे.
काम से ब्रेक लेकर अभिनेत्री अपनी छुट्टी का भरपूर आनंद ले रही हैं. दक्षिण अफ्रीका से पहले सुरवीन शिमला में अपनी गर्ल गैंग के साथ एंजॉय कर रही थी, जिसमें शो शक्ति की एक्ट्रेस रूबिना दीलिक और ससुराल सिमर का फेम कीर्ती केलकर शामिल थी. सुरवीन ने अक्षय ठक्कर के साथ अपनी सीक्रेट वेडिंग के बारे में हाल ही में खुलासा किया. अभिनेत्री ने कहा, “मैं एक कॉमन फ्रेंड के जरिए अक्षय से मिली थी. हम प्यार में पड़े और अब हम शादी से खुशी हैं. मैं छह महीने से शादी की प्लानिंग कर रही थी और खुद से सब कुछ देख रही थी.” सुरवीन चावला ने जुलाई 2015 में अक्षय के साथ शादी की थी और पिछले साल दिसम्बर में इसके बारे में खुलासा किया था.
https://www.instagram.com/p/Bhds09gHq7N/?utm_source=ig_embed