Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: पीतमपुरा में लगी आग, जिंदा जल गए पति-पत्नी और दो मासूम

दिल्ली: पीतमपुरा में लगी आग, जिंदा जल गए पति-पत्नी और दो मासूम

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के मुताबिक आग पार्किंग में लगे बिजली के मीटर से लगी, जिसके बाद चार कारें, दो बाइक व चार स्कूटर जलकर राख हो गए.

Advertisement
Fire in Pitampura Delhi, Wife Husband burned and two innocent child
  • April 13, 2018 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.उत्तरी दिल्ली में शुक्रवार को लगी भीषण आग में झुलसकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई व तीन अन्य घायल हो गए.दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के अनुसार, पीतमपुरा के कोहाट एनक्लेव की तीन मंजिला इमारत के भूतल की पार्किंग में तड़के 2.15 बजे आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की आठ गाड़िया पहुंचीं.

अधिकारी ने कहा, “मृतकों की पहचान राकेश नागपाल (40), उनकी पत्नी टीना नागपाल (35) व उनके बच्चों देवेश नागपाल (10) व श्रेया नागपाल (6) के रूप में की गई है. इनकी मौत दम घुटने व झुलसने की वजह से हुई है. उन्होंने कहा, “घायलों की पहचान राकेश नागपाल की मां सरबजीत नागपाल (91) व परिवार के दो अन्य सदस्यों -एश्वर्या व नीलू के रूप में हुई है. सरबजीत को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

अधिकारी ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि आग पार्किंग में लगे बिजली के मीटर से लगी, जिसमें चार कारें, दो बाइक व चार स्कूटर जलकर खाक हो गए.”उन्होंने कहा, “आग पर सुबह करीब चार बजे काबू पाया गया. अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाते समय चारों शव मिले.”

अॉपरेशन के बारे में डीएफएस अॉफिस ने बताया कि कुछ लोग भागने में कामयाब रहे, जबकि फंसे हुए लोगों को बिल्डिंग के पीछे वाले हिस्से से निकाला गया. फंसे हुए लोगों को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने ग्राउंड फ्लोर पर ने आग देखकर तुरंत अलार्म बजा दिया.

कठुआ गैंगरेप केस: बच्ची के पिता बोले- दायां-बायां नहीं पता था, हिंदू मुस्लिम कहां से समझती

उन्नाव रेप केस पर टूटी योगी आदित्यनाथ की चुप्पी, बोले- आरोपी कोई भी हो, उसे छोड़ेंगे नहीं

Tags

Advertisement