कोलकाता. कोलकाता से गुवाहाटी जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है. इसके बाद एअर पोर्ट पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने विमान में बोर्डिंग रोक दिया और जहाज को सुरक्षित स्थान पर ले गए. बम डिस्पॉजल दस्ता अभी विमान की जांच कर रहा है.
जानकारी के अनुसार, सुबह 8.20 बजे एअर इंडिया को एक महिला का फोन आया. फोन पर महिला ने कहा कि 9.30 बजे की गुवाहाटी की फ्लाइट में संदिग्ध बम रखा हुआ है. खबर सुनते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी सतर्क हो गई और तुरंत इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों की दी गई.
खबर मिलने के बाद विमान की उड़ान को रोक दिया गया. इसमें 114 यात्री सफर करने वाले थे. एअरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है और चौकस रहने का आदेश दिया गया है. फोन करने वाली महिला का पता लगाया जा रहा है.