उन्नाव रेप केस लगातार सुर्खियों में है. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए हैं. कोर्ट ने दो मई को दस बजे सीबीआई से इस मामले में प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
लखनऊः उन्नाव गैंग रेप मामले में इलाबाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी कुलदीप सेंगर व अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. कोर्ट ने दो मई को दस बजे सीबीआई से इस मामले में प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है. साथ ही चीफ जस्टिस डी बी भोसले ने मामले की सुनवाई करते हुए जमानत पर छूटे आरोपियों की जमानत निरस्त करने के आदेश दिए हैं. अदालत का कहना है कि 20 जून व अन्य प्राथमिकी की भी विवेचना सीबीआई करे. कोर्ट ने कहा कि सीबीआई द्वारा विवेचना अपने हाथ में लेने तक एसआईटी आरोपियों की गिरफ्तारी करें.
1.39 बजे- नाबालिगों से बढ़ रहे रेप पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने पॉक्सो एक्ट में बदलाव की बात कही जिसके अनुसार अब 12 साल तक के नाबालिग के साथ रेप करने वाले को फांसी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आप लोग (मीडिया) चाहते हैं कि 2 मिनट में कार्रवाई हो जाए.
2.10 बजे- उन्नाव और कठुआ रेप केस के चलते राहुल गांधी के कैंडल मार्च पर स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी पहले गायत्री प्रसाद प्रजापति के समर्थन में खड़े थे. ये केवल मजबूरी है कि उन्होंने यह इसमें हिस्सा लिया लेकिन अमेठी सच्चाई जानती है. मुझे विश्वास है कि मामले में न्याय होगा.
11.31 बजे- उन्नाव रेप मामले में योगी आदित्यनाथ ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि केस सीबीआई के हाथों में सौंप दिया गया है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा बल्कि कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.
कठुआ और उन्नाव रेप केस के विरोध में दिल्ली में सभा
जम्मू के कठुआ में एक बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या और बलात्कार के आरोपियों के समर्थन में जम्मू बंद ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इसी तरह उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बलात्कार पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाए उसके पिता की गिरफ्तारी और फिर उसी दौरान उनकी मौत और आरोपी विधायक की गिरफ्तारी में टालमटोल से भी देश की जनमानस गुस्से में है. ये घटनाएं ये बता रही हैं कि बलात्कार की संस्कृति अब भी जिंदा है और देश की हर महिला और बच्चियां असुरक्षित हैं. इसके खिलाफ दिल्ली और देश के कई हिस्सों में महिलाओं ने सोशल मीडिया के जरिए खुद को एकजुट किया, #FightAgainstRape का हैशटैग बनाया और उन्होंने तय किया कि वे इसके खिलाफ एक गैर-राजनीतिक मुहिम चलाएंगी.
इसके तहत कल यानी 14 अप्रैल को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पर एक प्रतिरोध सभा रखी गई है. इसके तहत महिलाएं और पुरुष भी इकट्ठा होकर अपने गुस्से का इजहार करेंगे और मोमबत्तियां जलाकर जम्मू में मारी गई बच्ची को श्रद्धांजलि देंगे. यह आयोजन शाम छह बजे से कनॉट प्लेस में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर – 6 के पास होगा. वही छत्तीसगढ़ और बिहार में भी अलग अलग समय पर महिलाओं ने सड़क पर उतरने का फैसला किया हैं. इस आयोजन को पूरी तरह से अराजनीतिक रखा गया है क्योंकि ऐसी घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं और इसे रोकने में पुलिस असफल साबित हुई है.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के 2016 तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में हर दिन 54 बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले दर्ज होते हैं. दुख की बात यह है कि यह सब निर्भया एक्ट के बावजूद हो रहा है. 2015 के मुकाबले बच्चियों से बलात्कार के मामले में 2016 में 82 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है.
सबसे चिंताजनक बात है कि बलात्कारियों को समर्थन भी मिल रहा है. जम्मू में बच्ची के बलात्कार के आरोपियों के समर्थन में लोगों के एक हिस्से का सड़क पर उतरना यह दर्शाता है कि समाज बुरी तरह से सड़ रहा है और न्याय की भावना में भारी गिरावट आई है.
मौजूदा कार्यक्रम इस नैतिक गिरावट के खिलाफ है. इस सभा की आयोजिका गीता यथार्थ, प्रीति, शालिनी श्रीनेत, खुश्बू, प्रिया शुक्ला, सुषमा प्रिया, जाग्रति राही व् अन्य हैं.
Rahul Gandhi earlier stood in support of Gayatri Prasad Prajapati. It's just his compulsion to take a stand this time but Amethi knows the truth. I have faith that justice will be provided: Smriti Irani on Congress' candlelight march on #Unnao & #Kathua rape cases, y'day #Amethi pic.twitter.com/cEzCGqnD9i
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2018
Aap log(media) chaahte hain ki 2 minute mein karyavahi ho jaye, action is being taken by state govts. Also, we are contemplating an amendment in law which awards death penalty to rapists of minors below 12 years of age: Maneka Gandhi,Union Minister #UnnaoCase #KathuaCase pic.twitter.com/o0Xwtuo0f5
— ANI (@ANI) April 13, 2018
Investigation has been handed over to the CBI. I believe the CBI would have arrested the MLA also. Our government will not compromise on this, no matter how influential the accused is, he will not be spared: UP Chief Minister Yogi Adityanath on #Unnao rape case pic.twitter.com/XHuQLgn2E1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2018
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस पर टूटी योगी आदित्यनाथ की चुप्पी, बोले- आरोपी कोई भी हो, उसे छोड़ेंगे नहीं