CWG 2018: कॉमनवेल्थ में बजा भारत का डंका, तेजस्विनी और अंजुम की जमकर हो रही तारीफ

तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड मेडल पर तो अंजुम मोदगिल ने सिल्वर मेडल पर खिताब पर कब्जा जमाया. भारत का नाम रोशन करने के लिए लोग सोशल मीडिया पर तेजस्विनी और अंजुम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
CWG 2018: कॉमनवेल्थ में बजा भारत का डंका,  तेजस्विनी और अंजुम की जमकर हो रही तारीफ

Aanchal Pandey

  • April 13, 2018 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गोल्ड कोस्ट: कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारत की शुरुआत शानदार रही. शूटिंग में भारत के लिए एक साथ दो मेडल आए. देश की बेटियों ने कॉमनवेल्थ में लहराया परचम है. तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड मेडल पर तो अंजुम मोदगिल ने सिल्वर मेडल पर खिताब पर कब्जा जमाया. भारत का नाम रोशन करने के लिए लोग सोशल मीडिया पर तेजस्विनी और अंजुम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर  समेत क्रिकेटर और देश भर के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं. महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में 37 साल की तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं अंजुम मोदगिल ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया.

महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में 37 साल की तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं अंजुम मोदगिल ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया. फाइनल में तेजस्विनी ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ 457.9 अंक हासिल किए, जबकि अंजुम (455.7 अंक) दूसरे स्थान पर रहीं. इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज स्कॉटलैंड की सियोनाइड मैकिनटोश (444.6) को मिला. तेजस्विनी का मौजूदा कॉमनवेल्थ में यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर मेडल जीता था. इसके साथ ही भारत के इन खेलों में 15 गोल्ड मेडल हो चुके हैं. भारत ने ग्लास्गो कॉमनवेल्थ खेलों की बराबरी कर ली है. ग्लास्गो में भारत ने 15 गोल्ड मेडल जीते थे.

तेजस्विनी सावंत का यह सातवां राष्ट्रमंडल पदक है उन्होंने साल 2006 में दो स्वर्ण पदक जीते थे. इससे पहले वर्ष 2010 में उन्होंने दो रजत और एक कांस्य पदक जीता था जबकि मौजूदा खेलों में उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन में रजत पदक जीता. और आज गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटियों का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है. इससे पहले शूटिंग में महिलाओं की 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में भारत की अंजुम मोदगिल और तेजस्विनी सावंत ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. अंजुम मोदगिल ने 589 अंकों के साथ पहला स्थान तो तेजस्विनी सावंत ने 583 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.

https://twitter.com/MajorPoonia/status/984316133531684865

CWG 2018 Day 9 Live Updates: तेजस्विनी सावंत के बाद अनीश भानवाला ने भी जीता गोल्ड

Commonwealth Games 2018, Day 9: जानिए कब, कहां और कैसे देखें कॉमनवेल्थ गेम्स का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement