नई दिल्ली. दिल्ली में चिकनगुनिया के अबतक 3251 मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें 964 मामले पिछले हफ्ते में ही दर्ज किए गए. इस साल अब तक चिकनगुनिया के 3251 मामलों में से दिल्ली के 2625 मामले ही हैं जबकि 526 मामले दिल्ली के बाहर के पाए गए. इन रोगियों का इलाज राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में किया गया.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से ये आंकड़े जारी किए गए हैं. जिसके मुताबिक चिकनगुनिया के दिल्ली में अब तक आए 2625 मरीजों में से नार्थ दिल्ली नगर निगम क्षेत्र से 244, एसडीएमसी में 304, वेस्ट जोन में 81, सेंट्रल जोन में 89, साउथ जोन में 76, नजफगढ़ जोन में 58, इडीएमसी में 80, एनडीएमसी में 40, दिल्ली छावनी परिषद में 5, रेलवे में 5, पते गलत लिखे पाए जाने वाले मरीज की संख्या 215, पता ही नहीं लिखवाने वाले मरीजों की संख्या 1018 दर्ज की गई. इसी प्रकार से 251 दूसरे राज्यों से जबकि 463 दूसरे राज्यों के पाए गए.
डेंगू का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. इस साल अबतक डेंगू पीड़ितों की संख्या 1378 दर्ज की जा चुकी है. इसमें से 968 मामले दिल्ली के हैं बाकी अन्य 410 मामले दिल्ली के बाहर के थे. अब तक चार लोगों की डेंगू के मृत्यु की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. इनमें से दो मौतें दिल्ली के थे और दो अन्य मामले दिल्ली के बाहर के हैं.