october movie review: प्यार को नए तरीके से दर्शाती है वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म अक्टूबर

शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अक्टूबर फिल्म में वरुण धवन, बनिता संधू और गीतांजलि राव ने अपनी एक्टिंग से लोगों का मन मोहा. फिल्म की कहानी अन्य कहानी से अलग है जो इस फिल्म को मजबूत बनाती हैं.

Advertisement
october movie review: प्यार को नए तरीके से दर्शाती है वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म अक्टूबर

Aanchal Pandey

  • April 13, 2018 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कलाकार – वरुण धवन, बनिता संधू, गीतांजलि राव
निर्देशक- शूजित सरकार
अवधि- 1 घंटा 15 मिनट
रेटिंग – 3.5

मुंबई. बॉलीवुड निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में वरुण धवन, बनिता संधू और गीतांजलि राव लीड रोल में हैं. शूजित सरकार इंडस्ट्री में हर बार नए कॉन्सेप्ट की फिल्मों को लेकर आते हैं. पिकं, विकी डोनर, मद्रास कैफे और पीकू जैसे सफल फिल्मों का निर्माण करने वाले शूजित सरकार ने अपनी इस फिल्म से अप्रैल में अक्टूबर की ठंडक का एहसास दिलवाया है. आइए जानते हैं इस बार कितना सफल हो पाए हैं शूजित सरकार.

अक्टूबर फिल्म कहानी
फिल्म में वरुण धवन डेन और बनिता सिंधू शिवली किरदार को निभाते हैं. डेन दिल्ली के एक होटल में हाउसकीपिंग का काम करता है. डेन खुशमिजाज और शरारती किस्म का शख्स है जो हर काम उल्टा तो कभी अपनी चुलबुली शरारतों से बेकार कर देता है. जिसकी वजह से उसे कई बार होटल मैनेजर की तरफ से चेतावनी भी मिल चुकी थीं. वहीं दूसरी तरफ शिवली मेहनती और समझदार लड़की हैं जो हर काम को लगन से पूरा करती है.

इस सामान्य जिंदगी में एक दिन होटल की ओर से पार्टी का आयोजन किया जाता है. जिस पार्टी की खबर डेन को नहीं होती कि आज रात पार्टी होने वाली है. इस पार्टी में शिवली मौजूद होती हैं जहां वह छत से गिर जाती हैं. इस हादसे में कोमा जैसी हालात में होती हैं. जब इस बारे में डेन को खबर लगती है तो वह काफी मायूस होता है. इस बीच डेन रोजाना शिवली से मिलने अस्पताल जाता और उसकी केयर करता. जिंदगी की इस मोड़ ने शरारती लड़को को बदल दिया. लेकिन कहानी का अंत ऐसा होता है जिसे दर्शक सोच भी नहीं सकता.

एक्टिंग, डायरेक्शन, लोकेशन, संगीत, एडिटिंग
फिल्म अक्टूबर में वरुण धवन और बनिता संधू बखूबी खरे उतरते हैं. वहीं शूजित ने एक बार फिर लवस्टोरी जैसे एंगल को दर्शकों के सामने अलग अंदाज में प्रस्तुत किया है. फिल्म में कई दृश्य वाक्य ही काफी शानदार है, फिल्म की विजुअल्स दर्शकों का मन मोहने में कामयाब होते हैं. फिल्म के संगीत को तो ऑडियंस पहले ही पास कर चुका है.

अक्टूबर की शूटिंग के दौरान सेट पर रो पड़े थे वरुण धवन, वजह का किया खुलासा

अक्टूबर फिल्म की शूटिंग महज 37 दिनों में पूरी हुई, वरुण धवन समेत पूरी टीम ने की जमकर मेहनत

Tags

Advertisement