नई दिल्ली. अब आप रेल टिकट बुक कराने के लिए पेटीएम एप्लिकेशन का इस्तेमाल भी कर सकेंगे. पेटीएम ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए कई साझेदारियां कर रहा है. इसी कड़ी में अब पेटीएम के द्वारा आप आईआरसीटीसी डायरेक्ट का इस्तेमाल कर टिकट बुक कर पाएंगे.
इसका ऐलान पेटीएम ने शुक्रवार को किया था कि वह रेल बुकिंग प्लेटफॉर्म के लिए पेमेंट गेटवे शुरू कर रहा है. इससे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पेमेंट के लिए पेटीएम वॉलेट का विकल्प पहले से मौजूद था. पेटीएम के अनुसार सोमवार से आईआरसीटीसी टिकट बुक करने का ऑप्शन वेबसाइट और ऐप दोनों पर मौजूद रहेगा.
आईआरसीटीसी के साथ हुई इस नई साझेदारी के बाद पेटीएम को उम्मीद है कि जल्द ही वह सबसे बड़ी ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म बन जाएगी. इस बारे में पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक राजन ने बताया कि ‘इस पहल के बाद हवाई, सड़क और रेल यात्रियों समेत सभी के लिए हम मौजूद होंगे.’