जम्मू के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप को लेकर अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. बता दें कि मामले को लेकर बॉलीवुड से संजय दत्त ने भी एक ट्वीट में दर्द जाहिर किया था.
जम्मू. जम्मू के कठुआ में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप को लेकर मामला देश भर में गरमाया हुआ है. बच्ची के साथ हैवानियत के मामले बॉलीवुड की ओर से भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. इसी कड़ी में अनुष्का शर्मा ने भी एक ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि ‘शैतान का सबसे खौफनाक रूप मासूम बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है. जिस दुनिया में हम रहते हैं वहां ये क्या हो रहा है? इन लोगों को सबसे बुरी सजा दी जानी चाहिए. इंसान के रूप में हम ये कहां बढ़ चले हैं? अंदर तक हिल गई हूं.
वहीं दूसरी ओर अभिनेता फरहान अख्तर ने मामले को लेकर किए एक ट्वीट में कहा कि- ‘कल्पना कीजिए कि उस 8 साल की बच्ची के दिमाग में क्या चल रहा होगा जिसे नशा दिया गया, अपहरण करके कई दिनों तक बलात्कार के बाद मौत के घाट उतार दिया गया. अगर आप उसका दर्द नहीं समझ सकते तो आप इंसान नहीं हैं. अगर आप — के लिए न्याय की मांग नहीं उठाते तो आप कुछ भी नहीं हैं.
बता दें कि बीते 10 जनवरी को — नाम की बच्ची के अपहरण के बाद उसके साथ कई लोगों ने कई दिनों तक बलात्कार किया था. इस दौरान उसे नशे में रखा गया जिससे वह मदद के लिए चीख भी नहीं सकी. वहीं इस मामले में — के परिजनों की ओर से केस लड़ रही वकील दीपिका एस राजावत को जम्मू के बार एसोसिएशन की ओर से ये केस न लड़ने की धमकी दी गई है.
The cruelest form of evil is harming an innocent child. What is happening to the world we live in??? These people should be given the most severe punishment there is! Where are we heading as humanity?
Shaken to my core.#JusticeforAsifa— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) April 12, 2018
Imagine what goes through the mind of an 8 yr old as she is drugged, held captive, gang raped over days and then murdered.
If you don’t feel her terror, you are not human.
If you don’t demand Asifa get justice, you belong to nothing.— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 12, 2018
कठुआ रेप केस: स्पष्ट जांच के लिए मामले को दूसरे राज्य में भेजने की मांग रखेंगी पीड़ित पक्ष की वकील
कठुआ गैंगरेप पर छलका संजय दत्त का दर्द, बोले- घटना ने पिता के रूप में मुझे झकझोर दिया