मास्को. रुस में राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की युनाइटेड रशियन पार्टी को संसद ड्यूमा के चुनाव में लगभग जीत हासिल कर ली है. सोमवार को रुस की संसद ड्यूमा चुनाव के आंशिक परिणाम घोषित किए गए. फिलहाल लगभग 90 फीसदी मतों की गिनती हो चुकी है.
पुतिन की पार्टी को करीब 54.3 प्रतिशत मत हासिल हुए, जिससे 450 सदस्यों वाली संसद में उनकी कम से कम 338 सीटें पक्की हो गई हैं. इन नतीजों से पुतिन की पार्टी का संसद के निचले प्रभुत्व बढ़ेगा. आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रवादी मानी जाने वाली लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ रशिया (एलडीपीआर) 15.1 फीसदी वोट हासिल कर दूसरे, कम्युनिस्ट पार्टी 14.9 फीसदी वोट के साथ तीसरे और रशिया पार्टी 6.4 फीसदी वोट के साथ चौथे स्थान पर है. उदारवादी विपक्षी दलों के हाथ कुछ चुनावी क्षेत्रों में जीत लग सकती है.
इस बार के चुनाव में रुस में बहुत ही कम संख्या में मतदान हुए. इसके पीछे एंटी इनकंबेसी को कारण माना जा रहा है. वहीं पुतिन और उनसे जुड़े लोगों का कहना है कि यूक्रेन पर पश्चिमी देशों की पाबंदियों से खराब हुई अर्थव्यवस्था के बावजूद वोटर्स को पुतिन के नेतृत्व पर भरोसा है.