Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: अरे ये क्या, सर रवींद्र जडेजा को क्यों चिढ़ा रहे हैं हरभजन सिंह?, देखिए वीडियो

IPL 2018: अरे ये क्या, सर रवींद्र जडेजा को क्यों चिढ़ा रहे हैं हरभजन सिंह?, देखिए वीडियो

मैदान में क्या मैदान से बाहर चेन्नई सुपरकिंग्स मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ती. तभी तो ट्रैवल करते हुए भी हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा मस्ती से नहीं चूकना चाहते.

Advertisement
रवींद्र जडेजा
  • April 12, 2018 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  आईपीएल 11 में चेन्नई सुपरकिंग्स दो मैच जीतकर पॉइंट टेबल पर टॉप पर बरकरार है. और इस जीत का असर उनके खिलाड़ियों पर साफ देखा जा सकता है, मैदान में सया मैदान से बाहर चेन्नई सुपरकिंग्स मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ती. तभी तो ट्रैवल करते हुए भी हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा मस्ती से नहीं चूकना चाहते.

दरअसल भज्जी ने रवींद्र जडेजा के साथ एक वीडियो बनाया, इस वीडियो में हरभजन सिंह ने जडेजा को सबके सामने उन्हें चिढ़ाया. ये पूरे वीडियो को सुरेश रैना अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे. भज्जी ने बाद में इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया. वीडियो के साथ भज्जी ने लिखा, ‘शानो शान शहंशाह भज्जी सिंह और रविंद्र जडेजा पधार रहे हैं.’ वीडियो रिकॉर्डिंग से पता लगता है कि सीएसके के दोनों खिलाड़ी फ्लाइट में थे. उनके साथ इस दौरान अन्य टीम स्टाफ भी था.

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के सामने एक बार फिर शनिवार को खेले गए पहले मैच जैसे हालात थे. अंतिम तीन ओवर में चेन्नई को 42 रन की दरकार थी. 203 रन का लक्ष्य हासिल करने में बड़े-बड़ों के छक्के छूट जाते हैं. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने एक फिर दिखा दिया कि आखिर क्यों यलो ब्रिगेड को इस खेल का धुरंधर माना जाता है. चेन्नई सुपर किंग्स ने सैम बिलिंग्स के तूफानी अर्धशतक से आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ पारी पर पानी फेरते हुए मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले बेहद रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

IPL 2018 LIVE Cricket Score, SRH vs MI at Hyderabad: मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा को पहली जीत का इंतजार

IPL 2018 Kings xi Punjab vs Royal Challengers Bangalore 8th match Preview: पंजाब के खिलाफ जीत का खाता खोल पाएगी आरसीबी?

Tags

Advertisement