Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चेन्नई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार विरोध, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #GoBackModi

चेन्नई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार विरोध, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #GoBackModi

चेन्नई पहु्ंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड को गठन में देरी के विरोध में जहां चेन्नई एयरपोर्ट काले गुब्बारे उड़ाए गए जिस पर मोदी गो बैक लिखा हुआ था तो वहीं ट्वीटर #GoBackModi भी ट्रेंड करता रहा.

Advertisement
Narendra Modi
  • April 12, 2018 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चेन्नईः डिफेंस एक्सपो में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ा. कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड न बनाने को लेकर राजनीतिक, सामाजिक और छात्र संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया. गुरुवार को चेन्नई पहुंचे पीएम मोदी का काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया गया. एयरपोर्ट पर लोगों ने मोदी के विरोध में काले गुब्बारे उड़ाए, जिस पर मोदी गो बैक के नारे लिखे हुए थे. इसके अलावा ट्वीटर पर भी लोगों ने मोदी के चेन्नई दौरे का विरोध किया.

मोदी के चेन्नई दौरे का विरोध में ट्वीटर पर लोगों ने अपने-अपने तरीके से किया. #GoBackModi हैशटेग ट्वीटर पर ट्रैडिंग हैशतैग रहा. इस पर दोपहर तक करीब 1,30,000 ट्वीट्स थे. लोगों ने कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का निर्माण न करने को लेकर ट्वीटर पर पीएम मोदी का जोरदार विरोध किया. वहीं डीएमके चीफ करुणानिधि की एक तस्वीर को भी लोगों ने खूब ट्वीट किया.

इस तस्वीर में करुणानिधि मोदी के चेन्नई दौरे के विरोध में काले कपड़ों में नजर आ रहे हैं. तमिलनाडु के जाने पहचाने चेहरों में से एक वाइको ने भी गुरुवार को काले कपड़े पहने हाथों में काले झंडे लिए मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए राजभवन तक मार्च किया. इसके साथ ही उन्होंने काले गुब्बारे भी हवा में उड़ाए तो साइदापेट में रोड जाम किया.

https://twitter.com/gethu_offl/status/984319627227353088

https://twitter.com/JVazhkudai/status/984322945890697216

यह भी पढ़ें- उन्नाव और कठुआ गैंगरेप पर कांग्रेस आगबबूला, चीरहरण की फोटो में कुलदीप सेंगर को बताया दु:शासन

कठुआ में नाबालिग से रेप के बाद हत्या मामले के विरोध में उतरी बॉलीवुड इंडस्ट्री

 

Tags

Advertisement