Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उन्नाव रेप मामलाः BJP नेता आई पी सिंह बोले- योगी चाहते थे कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी, ‘एक बड़े नेता’ ने रोका

उन्नाव रेप मामलाः BJP नेता आई पी सिंह बोले- योगी चाहते थे कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी, ‘एक बड़े नेता’ ने रोका

यूपी के उन्नाव में हुआ गैंगरेप ना केवल आरोपी कुलदीप सेंगर बल्कि सरकार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. एक तरफ जहां कई धाराओं के तहत मामला दर्ज होने के बाद भी सेंगर की गिरफ्तारी न होने पर सरकार पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता के एक ट्वीट ने इस घटना को एक अलग ही एंगल दे दिया है. इस खबर में पढ़िए बीजेपी नेता ने ऐसा क्या ट्वीट किया जिससे हड़कंप मच गया है.

Advertisement
BJP Leader IP Singh
  • April 12, 2018 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

उन्नावः यूपी के उन्नाव रेप मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर पर पोक्सो सहित कई धाराएं दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी ना हो ने चलते यूपी सहित पूरे देश में सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच बुधवार को बीजेपी नेता आईपी सिंह ने ट्वीट कर इस घटना को एक ही एंगल दे दिया है. उन्होंने लिखा कि मामला सामने आने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेंगर को गिरफ्तार करने का फैसला ले लिया था यही नहीं उन्नाव के एसपी को निलंबित करने का फैसला कर लिया था लेकिन एक बड़े व्यक्ति के हस्तक्षेप से मामला लंबित हो गया. जिसका खामियाजा पूरी पार्टी को भुगतना पड़ा. हालांकि वह बड़ा नेता कौन इस मामले पर उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है.

उन्होंने ट्वीट किया कि कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार करने का फैसला पूज्यनीय योगीजी ने ले लिया था और CM officeमें गिरफ्तारी होती साथ 2 उन्नाव कप्तान को निलंबित करना महाराज जी ने तयकर लिया था लेकिन अचानक एक बड़े व्यक्ति के हस्तकक्षेप से मामला लंबित हो गया जिसका खामियाजा पूरी पार्टी ने भुगता. बीजेपी नेता के इस ट्वीट से पार्टी ने किनारा कर लिया है. बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि “आईपी सिंह पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं, वह कार्यकर्ता जरूर हैं. मुख्यमंत्री क्या तय करते हैं, क्या फैसला लेते हैं? आईपी सिंह इसे जानने के अधिकारी नहीं हैं. उन्हें आईपी सिंह को बताने की जरूरत नहीं है. आईपी सिंह दावा पूरी तरह से मनगढ़ंत है. उनका व्यक्तिगत मत है. उत्तर प्रदेश में कानून का राज है, यहां किसी का भी दबाव कानून के आड़े नहीं आता.”

वहीं इस मामले के आरोपी सेंगर की गिरफ्तारी न होने पर उठ रहे सवाल पर प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पुलिस किसी को भी बचाने की कोशिश नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि दोनों पक्षों को सुनकर कार्रवाई हो रही है. सभी मामले सीबीआई को ट्रांसफर किए जा रहे हैं. अब सीबीआई को फैसला करना है कि विधायक की गिरफ्तारी करनी है या नहीं.”

https://twitter.com/ipsinghbjp/status/984130758926364682

यह भी पढ़ें- गैंगरेप के बाद फिर सुर्खियों में आया उन्नाव, जंगल में मिला महिला का जला हुआ शव

कठुआ गैंगरेप पर छलका वीके सिंह का दर्द, कहा- इंसान होने के नाते हम नाकाम रहे

Tags

Advertisement