नई दिल्ली. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर उपराज्यपाल नजीब जंग के आवास के बाहर स्याही फेंकी गयी. सिसोदिया दिल्ली में बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों पर बात करने के लिए उपराज्यपाल के घर पहुंचे थे. मनीष जैसे ही उपराज्यपाल से मिलकर बाहर निकले उन पर एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी. ये व्यक्ति मनीष सिसोदिया से नाराज चल रहा था. उसने मीडिया को बताया कि दिल्ली के लोग डेंगू और चिकनगुनिया से मर रहे हैं और उपमुख्यमंत्री विदेश घूम रहे हैं. फिलहाल पुलिस स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इससे पहले उपराज्यपाल नजीब जंग ने सिसोदिया को अपना फ़िनलैंड दौरा बीच में ही छोड़कर तुरंत दिल्ली वापस आने के निर्देश दिए थे. बता दें कि मनीष 12 सितंबर को दिल्ली सरकार के कुछ अधिकारियों के साथ फ़िनलैंड वहां की शिक्षा व्यवस्था के अध्ययन के लिए गए थे.
पत्रकारों से बात करते हुए सिसोदिया ने कहा कि “विपक्ष द्वारा विदेशों में घूमने का आरोप बिलकुल गलत है. फ़िनलैंड की शिक्षा व्यवस्था विश्व में सर्वोत्तम है और मैं उसी का अध्यनन करने वहां गया था.”