मुंबईः बाप चोरों का सरगना, बेटे डॉक्टर और इंजीनियर

मुंबई पुलिस ने ठक-ठक गिरोह के एक सरगना से अपराध कबूल करवाने का एक अनोखा तरीका निकाला. दरअसल 2.5 लाख रुपये की चोरी को अंजाम का आरोपी मुदालियार अपना अपराध कबूल नहीं कर रहा था. जिस पर पुलिस ने उसके सामने उसके परिवार का चिट्ठा खोल दिया. जब मुदालियार को लगा कि पुलिस उसके इंजीनियर और डॉक्टर बेटे को सब बता देगी तो डर से उसने सारी सच्चाई उगल दी.

Advertisement
मुंबईः बाप चोरों का सरगना, बेटे डॉक्टर और इंजीनियर

Aanchal Pandey

  • April 12, 2018 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः मुंबई पुलिस ने 2.5 लाख रुपये की चोरी के मामले में पिछले दिनों ठक-ठक गिरोह के एक सरगना को गिरफ्तार किया था. लेकिन पूछताछ के दौरान जब उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की तो पुलिस ने उससे सच उगलवाने के लिए अलग रास्ता निकाला. दरअसल पूछताछ के दौरान उसने कहा कि उसे हिंदी नहीं आती और वह केवल तमिल में बोलता रहा. पुलिस ने परेशान होकर उसके बेटों की कुंडली उसके सामने रख दी. जिसके बाद उसने की हुईं वारदात कबूलीं.

एक पुलिस का अधिकारी ने बताया जब उसने पूछताछ में हमारा सहयोग नहीं किया. जिसके बाद आगे की पड़ताल करने के बाद हमें पता चला कि आरोपी मुदालियार की पत्नी और तीन बेटे मुंबई में रहते हैं. जिसमें एक बेटा डॉक्टर है तो दूसरा मर्चेंट इंजीनियर वहीं तीसरा बेटा होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है. पुलिस का इस पड़ताल से आरोपी से सच उगलवाने का तरीका भी निकल आया.

अधिकारी मे बताया कि इस सूचना के मिलने के बाद हमने उससे दोबारा पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने उसके बेटों की जानकारी सामने रखी तो वह चौंक गया. बेटों को उसकी करतूत का पता न लगे जिसके चलते उसने खुद ही हिंदी में बात शुरू कर दी और किए हुए अपराधों को कबूला. पुलिस ने बताया कि हमने उसके पास से करीब 1.5 लाख की जूलरी बरामद कर ली है.

यह भी पढ़ें- सावधान हो जाओ! आपके डिजिटल पेमेंट्स की जानकारी फेसबुक को दे रहा है व्हाट्सएप्प

यूपी: गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर पत्रकार को मारी गोली, हालत नाजुक

 

Tags

Advertisement