कपिल ने खुद बताया कि उनके इस नए गेम शो से उनके पंच गायब थे, जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया. बता दें कि कपिल के शूट कैंसल करने के बाद से तरह-तरह की बातें कपिल को लेकर की जा रही थीं. उनकी एक्स मैनेजर प्रीति सिमोस ने उन पर कई आरोप लगाए यहां तक की प्रीति ने कपिल को मानसिक रूप से बीमार तक कह दिया. इसके बाद कपिल शर्मा ने समर्थन में राजू श्रीवास्तव से लेकर कृष्णा अभिषेक कीकू शार्दा शिल्पा शिंदे आगे आए. इस लंबे विवाद के बाद आखिरकार अब कपिल शर्मा ने भी अपना बयान जारी कर दिया.
प्रियंका चोपड़ा और PM नरेंद्र मोदी की मुलाकात के पीछे ये है खास वजह
Video: सुनील ग्रोवर के साथ शिल्पा शिंदे ने सात समंदर पार गाने पर किया डांस