नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कड़े शब्दों में इस हमले कि निंदा की है. साथ ही शहीदों के प्रति संवेदना जताई है.
RSS के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा कि है साथ ही इस हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना जताई है. आरएसएस ने आगे कहा है कि आतंकी, उनके मुखिया और उनके समर्थक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि रविवार सुबह करीब 5.30 बजे 4 आतंकी ने LOC में तार काटकर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमला किया था. जवाब में सेना ने मोर्चा संभाला. दोनों ओर से करीब चार घंटे गोलीबारी हुई. हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं और 4 आतंकियों को मार गिराया गया है. 18 जवानों के घायल होने की खबर है.