राजस्थान प्रभारी पद से हटाए जाने के बाद कविता के जरिए कुमार विश्वास ने दिखाया अरविंद केजरीवाल को ‘आईना’

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से खफा चल रहे कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद से हटा दिया गया है. इसके बाद उन्होंने ट्वीट के जरिए केजरीवाल को आईना दिखाया है. ट्वीट में उन्होंने पार्टी बनने में लोगों के सहयोग और मेहनत की याद दिलाई है जो कि भुला दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने पार्टी बनने का मूल उद्देश्य भी याद दिलाया है.

Advertisement
राजस्थान प्रभारी पद से हटाए जाने के बाद कविता के जरिए कुमार विश्वास ने दिखाया अरविंद केजरीवाल को ‘आईना’

Aanchal Pandey

  • April 11, 2018 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. लंबे समय से आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. आप ने बुधवार को कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद से हटा दिया है. इस बीच कुमार विश्वास ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के मूल उद्देश्य को याद दिलाकर अपना दर्द कम करते नजर आए. कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है…

‘तुम निकले थे लेने “स्वराज” सूरज की सुर्ख़ गवाही में, पर आज स्वयं टिमाटिमा रहे जुगनू की नौकरशाही में, सब साथ लड़े, सब उत्सुक थे तुमको आसन तक लाने में, कुछ सफल हुए “निर्वीय” तुम्हें यह राजनीति समझाने में, इन “आत्मप्रवंचित बौनों” का, दरबार बना कर क्या पाया?’ इस ट्वीट के जरिए कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के संयोजन से लेकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने तक की यात्रा बयान कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने के सफर में जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के योगदान की याद दिलाई है जिनमें से बहुतों को भुला दिया गया है.

बता दें कि कुमार विश्वास लंबे समय से अरविंद केजरीवाल और पार्टी से लगभग अलग चल रहे थे. उन्हें पिछले साल मई में राजस्थान आम आदमी पार्टी का प्रभारी बनाया गया था. राजस्थान में इस साल होने वाले चुनाव से पहले उन्हें पद से हटा दिया गया है. आप नेता आशुतोष ने प्रेस कांफ्रेंस कर कुमार विश्वास के हटाए जाने की पुष्टि की. दिल्ली की राज्यसभा सीटों के चयन को लेकर केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच मतभेद नजर आए थे. इसके बाद से पार्टी में उनके बने रहने को लेकर भी संशय बना हुआ था. हालांकि, अभी वे पार्टी में ही हैं.

केजरीवाल ने कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद से हटाया, अब दीपक वाजपेयी देखेंगे चुनाव

विरोध में लगे नारे तो आधे रास्ते से लौटे CM अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन को दिखाए गए काले झंडे तो काफिला छोड़ जाना पड़ा पैदल

Tags

Advertisement