तमिलनाडु में कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन को लेकर पीएमके ने बंद बुलाया था. इस दौरान पार्टी समर्थक और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन किए. इस प्रदर्शन के दौरान रेल रोक रहे लोगों में से एक कार्यकर्ता ट्रेन पर चढ़कर हंगामा करने लगा. इस दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया.
चेन्नै. तमिलनाडु के टिंडीवनाम में पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) पार्टी के कार्यकर्ता की प्रदर्शन के दौरान दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. बुधवार को पीएमके के रेल रोको प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ता की हाई वोल्टेज का करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 32 वर्षीय रंजीत के रूप में हुई है. वह प्रदर्शन के दौरान ट्रेन पर चढ़ गया था जहां हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर चंद सेकेंड में आग के गोले में तब्दील हो गया. रंजीत कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन को लेकर किए गए बंद में प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल था.
पीएमके के कार्यकर्ता बुधवार को ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीएमके के सैकड़ों कार्यकर्ता ट्रेन रोकने के लिए ट्रेन की पटरियों पर चल रहे हैं. बहुत से लोग पटरियों पर नारेबाजी कर रहे हैं तो वहीं रंजीत एक अन्य कार्यकर्ता के साथ ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़कर हंगामा कर रहा था. तभी वह हाईवोल्टेज तार से वह टकरा गया और जोरदार धमाका हुआ.
द् न्यूज मिनट के मुताबिक, इस हादसे के बाद रंजीत को तुरंत ही अस्तपताल ले जाया गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उसको बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. इसके इतर कुछ पीएमके कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह अभी जिंदा है और उसका इलाज चल रहा है. पीएमके कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि उसकी हालत गंभीर है.
https://www.youtube.com/watch?v=JaFNm9T3Xro
अल्जीरिया में मिलिट्री प्लेन क्रैश, 257 लोगों की मौत
महाराष्ट्रः पुणे-सतारा राजमार्ग पर भयानक सड़क हादसा, 17 लोगों की मौत, 15 घायल