Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय को पुरानी बीमारी से छूटेगा पीछा

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय को पुरानी बीमारी से छूटेगा पीछा

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि पुरानी बीमारी बचने के लिए एक गिलास पानी लेकर सुबह पूर्व दिशा की ओर मुँह करके खड़े हो जाएं. 21 बार ‘एँ’ (AING) मंत्र का जप करें, पानी पी जाएं.

Advertisement
  • April 11, 2018 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे उपाय बताए हैं जिससे आपके घर की खोई हुई सुख शांति वापस आ जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि आपको ऐसा क्या करना है जिससे आपको मनपसंद नौकरी मिल जाए. 

महाउपाय-1

अगर आपके परिवार में सुख नहीं है तो रविवार को सोते समय गिलास में कच्चा दूध लें, इसे बिना ढके सिरहाने पास रखें. सुबह इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ों में डाले और घर लौट आएं. लौटते समय पीछे मुड़ कर न देखें

महाउपाय-2

अगर अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं लेकिन वो मिल नहीं रही तो इसके उपाय के लिए सोमवार को फिटकरी का एक टुकड़ा लें. उसे 6 बार क्लॉकवाइज और एक बार एंटी क्लॉकवाइज दिशा में अपने ऊपर  घुमाएं. फिर उसे तवे पर गर्म कर लें, जब पानी जैसा हो जाए. उसके बाद उसे वाशबेसिन में डाल दें.

महाउपाय-3

अब आज का तीसरा महाउपाय बताने का वक्त आ गया है. क्या कारोबार में फायदा नहीं हो रहा है. इसके उपाय के लिए गुरूवार को घर का कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार के लड्डू घर लाए. फिर घर के सबसे बड़े, काम करने वाले पुरूष के आस-पास सात बार घुमाए. अगले दिन ये लड्डू सूर्य उदय से पहले सफेद गाय को खिलाएं. घर लौटते समय पीछे मुड़कर न देखें.

महाउपाय-4

आगे बढ़ने से पहेल चौथे महाउपाय का वक्त आ गया है. क्या कोई पुरानी बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही. ऐसे में एक गिलास पानी लेकर सुबह पूर्व दिशा की ओर मुँह करके खड़े हो जाएं. 21 बार ‘एँ’ (AING) मंत्र का जप करें, पानी पी जाएं. भगवान से रोग को दूर करने की प्रार्थना करें. इसे सोमवार से शुरू करके 7 दिन तक करें. लेकिन डॉक्टर को दिखाते रहें इलाज कराते रहें.

महाउपाय-5

क्या कारोबार में लाभ नहीं हो रहा है.शुक्रवार को सूर्य अस्त के समय सफेद बर्फी लें. उसे किसी सुनसान जगह या बगीचे में डाल दें. सात शुक्रवार तक लगातार ऐसे करें. फायदा होगा.

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो 9 ग्रह करेंगे आपका कल्याण

फैमिली गुरु: इलाइची के पांच महाउपाय अपनाएंगे तो मिलेगी खूबसूरत पत्नी

 

Tags

Advertisement